चतरा के उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज में पेपर लीक हुआ है झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) 11वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक होने का मामला सामने आ रहा है।
परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि । इसकी सूचना सामने आते ही SOD, SDPO व अन्य वरीय पदाधिकारी जांच के लिए पहुंच गए हैं।
अधिकारी अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई इस पर यकीन करने को तैयार नहीं है। प्रश्न पत्र लीक होने की चर्चा के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, DSP (मुख्यालय) रोहित कुमार रजवार और SDPO संदीप सुमन भी उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज पहुंचे।
जानकारी के अनुसार उक्त परीक्षा केंद्र पर अचानक परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने पेपर लीक मामले से साफ इनकार किया है।
आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र में उनके साथ बदसलूकी हुई।अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र लीक हो गया है। इसके बाद सभी नारेबाजी करने लगे।