Daesh NewsDarshAd

झारखंड JSSC-CGL परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक!, पुलिस ने संदिग्ध युवक को लिया हिरासत मे....

News Image

 प्रश्न पत्र लीक का संदिग्ध युवक पुलिस की हिरासत में है और उससे पुछताछ भी की जा रही है। JSSC-CGL परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कोई भी ऐसा संदिग्ध जो प्रश्न पत्र लिक करने के लिए इस जिले में आया हो, उसके लिए छापेमारी अभियान भी चल रही थी। रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि शहर के बस स्टैंड के पास एक होटल में एक संदिग्ध युवक मौजूद है, जो प्रश्न पत्र लिक कर सकता है। इस सूचना के बाद रामगढ़ पुलिस सक्रिय हुई और उसने युवक चंचल सिंह को हिरासत में लिया। जांच के दौरान पता चला रहा की चंचल सिंह भी एक परीक्षार्थी है और वह रामगढ़ जिले में परीक्षा देने के लिए बिहार राज्य के आरा जिले से आया हुआ है। उसके पास जेएसएससी परीक्षा का प्रवेश पत्र भी मिला और उसका सेंटर भुरकुंडा जुबली कॉलेज था। पुलिस हिरासत में ही शनिवार को चंचल को परीक्षा दिलाने ले जाया गया।


परीक्षा केंद्र से चंचल ने भागने की कोशिश भी की लेकिन वह नाकाम रहा। जब पुलिस ने उसे सुबह 8 बजे परीक्षा केंद्र के अंदर भेजा तो वह बैठकर अपना एग्जाम दे रहा था। लेकिन जैसे ही 11:30 बजे पहली पाली की परीक्षा खत्म हुई, भीड़ का लाभ उठाकर चंचल ने वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर कुछ घंटे के बाद ही उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया। अब चंचल से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image