Join Us On WhatsApp

जज साहब का अनोखा फैसला, साली को भगाने वाले जीजा को हरियाली लाने का निर्देश..

Judge's unique decision, orders brother-in-law who eloped wi

Bhagalpur - खबर बिहार के भागलपुर से है जहां साली को भगाने के आरोपी जीजा को एक अनोखी सजा सुनाई गई है. इसकी चार-चार हर तरफ हो रही है और लोग अपने-अपने तरह से इस पर कमेंट कर रहे हैं. जज ने साली को भगाने के जून में जीजा को हरियाली लाने की सजा दिया है.

 दरअसल शादी शुदा साली को 2007 में भगाने के जुर्म में 17 साल बाद आरोपी की जज साहब ने फैसला देने के पहले एक सामाजिक शर्त दिया कि आप पहले 25 पेड़ लगाएं। उसकी रिपोर्ट स्थानीय थाना और पुलिस के माध्यम से कोर्ट में पेश करें। उसके बाद मसले की सुनवाई होगी। 


मामला भागलपुर ज़िले के सनोखर थाना इलाके की है। भागलपुर कोर्ट के जज वी वी गुप्ता  की अदालत में सुनवाई पूरी हुई। 9 महीने जेल काटने की सजा का समायोजन करते हुए जज साहब ने आरोप मुक्त कर दिया। भागलपुर के सीनियर वकील सत्यजीत सहाय ने ऐसे जजमेंट को समाज के लिहाज से क्रांतिकारी फैसला बताया। कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के दौर में "जल जीवन हरियाली", "एक पेड़ माँ के नाम", बेटी के जन्म पर पेड़ लगाने की परंपरा तो सुना है। लेकिन अदालत का ऐसा फैसला पर्यावरण के लिहाज़ से बाकए सराहनीय है।

 भागलपुर से अजय की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp