पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के नेताओं के लिए आज की रात काफी भारी गुजरने वाली है। नेताओं के साथ ही पूरा देश बिहार के विधानसभा चुनाव परिणामों का इंतजार कर रहा है। कल सुबह 8 बजे से राज्य के 38 जिलों में 46 मतगणना केन्द्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। लेकिन इससे पहले गुरुवार की शाम महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता को अचानक अपने आवास पर बुला लिया। तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर बैठक करने के लिए कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, VIP प्रमुख मुकेश सहनी, सीपीआई एमएल के दीपंकर भट्टाचार्य समेत अन्य घटक दलों के नेता पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें - मतगणना से पहले पटना पहुंचे चिराग ने विपक्ष पर किया बड़ा हमला, CM नीतीश को लेकर तो....
हालांकि तेजस्वी के आवास पर पहुंचने वाले नेताओं ने मीडिया से बातचीत नहीं की और चुपचाप ही अंदर चले गए लेकिन माना जा रहा है कि कल मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी पर नजर रखने संबंधी बातों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही चर्चा यह भी है कि बहुमत नहीं मिल पाने की स्थिति में महागठबंधन के विधायकों को एक जगह सेफ हाउस में भी पहुँचाने की कोशिश की जा सकती है ताकि विधायकों का जोड़ तोड़ नहीं हो सके।
यह भी पढ़ें - दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को देंगे ऐसी सजा कि दुनिया देखेगी, गृह मंत्री ने कर दिया एलान..