BREAKING - बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से है,जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान के बाद विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन के अपार बहुमत मिलने के अनुमान और मतगणना से ठीक 1 दिन पहले हो रही इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. इस मुलाकात को लेकर नीतीश कुमार एवं पार्टी के नेताओं की तरफ से कुछ खास जानकारी नहीं दी गई थी. लेकिन ऐसी संभावना है कि नीतीश कुमार पीएम मोदी को जीत की अग्रिम बधाई के साथ ही बिहार के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा किए जाने के आसार हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार शाम 4 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे.
बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए गठबंधन में शामिल हुए थे. इस बीच चुनावी मंच से नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के समक्ष कई बार यह सफाई दी है कि वे गलती से दो बार लालू प्रसाद यादव के साथ चले गए थे पर अब कभी भी बीजेपी का साथ नहीं छोड़ेंगे. इसके बावजूद नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर अभी भी विभिन्न नेताओं की तरफ से बयान बाजी की जा रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई बार कहा है कि 4 जून के रिजल्ट के बाद चाचा नीतीश कुमार कोई भी बड़ा फैसला कर सकते हैं. 4 जून से ठीक पहले आज पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नीतीश कुमार मुलाकात कर रहे हैं. निश्चित रूप से इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा सकते हैं.