Join Us On WhatsApp
BISTRO57

3 पंखा और 4 बल्ब का बिल आया करीब 5 लाख,लापरवाह विभाग ने काट दिया बिजली कनेक्शन

Just one house received an electricity bill of Rs 5 lakh, ca

Motihari- बिहार में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लापरवाही लगातार सामने आ रही है जिसकी वजह से आम ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

 पूर्वी चंपारण में तीन पंखा और चार बल्ब जलाने वाले परिवार को करीब 5 लाख का बिल आया है और यह बिल जमा नहीं करने पर विभाग ने कनेक्शन काट दिया है जिसकी वजह से भीषण गर्मी में इन्हें परेशानी हो रही है, वही शिकायत के बाद भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं.


 मोतिहारी के चंद्रहिया के बाला राय के घर पर चार माह हुए बिजली का कनेक्शन लगे हुए और बिजली का बिल 4 लाख 89 हजार 893 रुपए का आया है.

 बिजली का बिल देखकर बाला राय के पाँव के नीचे की जमीन खिसक गई है. इसके साथ ही दूसरे तरफ बिजली विभाग ने चार लाख नवासी हजार आठ सौ तिरानवे रुपए जमा नही करने पर घर के बिजली कनेक्शन को काट दिया है। इस वजह से चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में बाला राय का परिवार गर्मी से परेशान है। बाला राय के दो कमरे के छोटे से घर में तीन पंखा और चार बल्ब लगा हुआ है।इतने कम खपत पर लाखों का बिल आना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अब स्मार्ट मीटर के बिल की आड़ में घोटाला और गबन की बात कर रहे है। जब हमने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से सवाल पूछा तो उन्होंने कैमरा पर कुछ भी बोलने से असमर्थता जताई और बताया कि बिल ल का अभी सुधार कर दिया गया है।यानी जब  मीडिया ने सवाल उठाया तो बिल में तत्काल सुधार हो जाने का दावा अधिकारी कर रहे हैं, पर उपभोक्ता को बिल में सुधार की अभी कोई जानकारी नही है।


 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp