Join Us On WhatsApp

'बस आप लोग दुआ करें...हिना खान ने दी हेल्थ अपडेट...

'Just you guys pray...Hina Khan gave health update...

हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही है.वही हीना अपने फैंस को समय-समय पर अपनी हेल्थ अपडेट भी देती रहती हैं.हिना खान ने फिर अपने हेल्थ को लेकर एक विडियो 2 सितंबर को शेयर किया है.इस विडियो में हीना अपने हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारी फैंस को बता रही है. इस विडियो में हिना खान ने विग पहना हुआ है.जबसे हीना ब्रैस्ट कैंसर से पीड़ित हुई है तबसे लगातार उनका हिम्मत देखने लायक है. हिना के अंदर का जज्बा देखकर फैंस भी खुश हैं और उन्हें हार्ट इमोजी भेज रहे हैं.

हालांकि इस विडियो में हिना खान डरी हुई दिखी हैं पर उनका कॉन्फिडेंस काबिले तारीफ है.बता दे की इस विडियो में हीना खान अपने हेल्थ से जुड़ी जानकारी और अपडेट दे रहे है और कहती हैं,"हाय...आप सभी कैसे हैं दोस्तों? क्या चल रहा है? मैंने सोचा आपको जल्दी से छोटा सा हेल्थ अपडेट दे दूं. आप लोगों को मेरी चिंता रहती है कि मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है. यहां मैं आपको बता देना चाहती हूं वरना लोग कहते हैं कहां गई, कैसी है, ठीक है कि नहीं. लेकिन मैं ठीक हूं, मैं अच्छा कर रही हूं."

बताते चले की हिना खान ने कुछ समय पहले अपने ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से सभी के बीचा जारी की थी.उन्होंने बताया था उनका इलाज हो रहा है और वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी .

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp