Join Us On WhatsApp

कुशवाहा समाज एनडीए के साथ:जयंत राज

Jyant on rjd

बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने तेजस्वी यादव राजद पर बड़ा बयान दिया है।इसके साथ ही उन्होंने नीट मामले पर कहा कि पूरे मामले की जांच अच्छे तरीके से हो रही है । जो भी उससे सबंधित मामले है उसपर एजेंसी जांच कर रही है। एजेंसी के जांच के क्रम मे किसी भी पार्टी को बयान देने से बचना चाहिए।जांच के बाद बाते सामने आएगी उसके अनुसार दोषियों पर कड़ी करवाई भी की जाएगी।चाहे दोषी जो भी होंगे वह बचेंगे नहीं। उन्होंने राजद द्वारा एनडीए के कई नेताओं के साथ आरोपियों के फोटो सेसन पर कहा कि पॉलीटिशियन के साथ तो लोग फोटो खींचा ही लेते है।फोटो वाला पालिटिक्स से ऐसा कोई बड़ा बात नहीं है । जयंत राज ने इशारों ही इशारों में रजत पर हमला करते हुए कहा है की जो हल्ला कर रहा है सुई उसी की तरफ घूमेगा।जयंत राज न राजद से अभय कुशवाहा को संसदीय दल का नेता बनाए जाने पर कहा कि पुराने घर में फिर से गए हैं ।थोड़े दिन राजद का पॉलिटिक्स देखेंगेफिर उन्हें समझ आ जायेगा।लेकिन इतना तय है कि यह लोग लाख छटपटा ले लेकिन कुशवाहा जाति जेडीयू और एनडीए के साथ है।




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp