Join Us On WhatsApp

नीतीश सरकार में किसी भी समुदाय को आशंकित होने की आवश्यकता नहीं: जयंत राज

Jyant raj on rjd

 बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, संजय वर्मा एवं प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद रहे।इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा ट्वीट कर सरकार पर किए जा रहे हैं हमले के खिलाफ बड़ा बयान दिया है जयंत राज ने कहा है कि आज तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के पास कोई मुद्दा नहीं है और छोटी-छोटी चीजों को वह मुद्दा बनाना चाह रहे हैं लेकिन राज्य की जनता उनकी इस नीति को समझ चुकी है उन्होंने आगे कहा कि एनडीए गठबंधन झारखंड में पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है और हमें पूर्ण विश्वास है कि वहाँ की जनता सत्ता में बैठे भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का काम करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 के बाद प्रदेश में अमन-चैन का माहौल कायम किया है। विगत 19 वर्षों के शासन में बिहार में एक भी साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ। नीतीश सरकार में किसी भी समुदाय को आशंकित या भयभीत होने की कोई आवश्यकता नहीं है।





                           

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp