Daesh NewsDarshAd

बिहार के शिक्षा मंत्री ने कर दिया के.के पाठक का समर्थन

News Image

बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्या सचिव के.के पाठक हमेशा से चर्चा का केंद्र रहे है ,जबसे उन्होंने बिहार में शिक्षा व्यवस्था की कमान संभाली है तबसे कई लोग उनके खिलाफ हो गये गये हैं तो वही कई लोगों द्वारा उन्हें समर्थन भी मिल रहा है .इसी कड़ी में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी अब के.के पाठक के समर्थन  में उतर गए हैं. दरअसल, होली के मौके पर सरकारी शिक्षकों की छुट्टी रद्द होने के बाद बिहार में इस बात पर खूब बवाल देखने को मिला .वही सरकार के सहयोगी दल के.के पाठक के काम करने के तरीके पर आपत्ति ज़ाहिर कर रहे थे तो वही सुनील कुमार ने के.के पाठक का समर्थन करते हुए उनके काम करने के तरीके की तारीफ कर दी है.

सुनील कुमार ने के.के पाठक का समर्थन करते हुए कहा है की सरकार शिक्षकों की रेसिडेंसियल ट्रेनिंग करवाती है हर विभाग में ट्रेनिंग करवाई जाती है .वही उन्होंने यह भी कहा की हम भी पुलिस बैकग्राउंड से आते हैं अगर हमारे विभाग में ट्रेनिंग को लेकर कोंई समय निर्धारित होती है तो उसी समय ट्रेनिंग ली जाती है.

बताते चले की शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है की सभी को एकमत होकर सही से काम करने होगा अगर शिक्षा विभाग में ट्रेनिंग हो रही है तो इस बात से सिर्फ शिक्षकों को नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं को भी खूब फायदा है .इस ट्रेनिंग की मदद से हमारे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी .

Darsh-ad

Scan and join

Description of image