बिहार विधानसभा बजट सत्र के आज 7वें दिन एक बार फिर से शिक्षा विभाग के फायर आधिकारी यानी की के. के पाठक पर फिर से विपक्ष जमकर हंगामा करते दिखा , इस बार का विधानसभा सत्र हर बार बस के.के पाठक के नाम से ही गूंज रहा है .ऐसे में आज के सत्र में विपक्ष का कहना था की हमारे बिहार के शिक्षकों को के.के पाठक अपमानित करते रहते है.वो हर दिन कोई भी फमान जारी कर देते है इस वजह से बिहार के शिक्षक मानसिक रूप से परेशान होते रहते हैं.इस बीच आज सदन में उस विडियो का भी ज़िक्र हुआ जिसमे के.के पाठक शिक्षकों और विधायकों को गालियां देते हुए पाए गए है.इसपर भी विपक्ष ने कई आरोप लगाए है.
बात दे की इन सब के बीच अब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार और बिहार में अभी की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं.राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा की पाठक जी तो नीतीश जी की बात भी नहीं मान रहे हैं. उन्होंने आगे ये भी कहा की के.के पाठक बस अपनी मनमानी ही कर रहे हैं.इस के साथ राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को एक सलाह भी दे डाली है उन्होंने कह दिया है की नीतीश कुमार को अब तय करना होगा की जिस तरीके से उनके ये अधिकारी काम कर रहे हैं वो कितना सही है.
राबड़ी देवी ने ये भी कहा की एक तरफ मुख्यमंत्री जी को कहते हैं की उनके के.के पाठक बहुत ईमानदार हैं दूसरी तरफ वही उनकी आदेश नहीं मानते तो यह किस बात के ईमानदार हुए, अब इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही यह तय करना होगा की जिनको वो ईमानदार बोलते हैं उनकी कार्यशाली आखिर कैसी है ?