Daesh NewsDarshAd

बिहार में स्कूल के समय को लेकर विवाद थमा , बैकफुट पर आए केके पाठक !

News Image

बिहार में इन दिनों शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक चर्चा का केंद्र बने हुए है ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बता दे की एक पत्र के.के पाठक ने जारी किया है.इस पत्र  में सरकारी स्कूल का समय बदला गया है.आखिकार के.के पाठक बिहार में सभी शिक्षक के प्रति नरम होते दिखाई दे रहे हैं.बता दे की जो पत्र शिक्षा विभाग के तरफ से जारी किया गे अहै उसके अनुसार अब सभी स्कूल का समय सुबह 10:00 बजे से 4:00 तक कर दिया गया है.ऐसा कहा जा रहा है के.के पाठक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात मानकर यह फैसला लिया है.वही आपको बता दे की नए समय के अनुसार बच्चों को 10 बजे आना होगा लेकिन शिक्षकों को  9:45 तक परिसर में आना होगा और उनकी छुट्टी  4:15 पर कर दी जाएगी.बताते चले की पिछले दिन विधानसभा में इस स्कूल के समय को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला था खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा था की समय को लेकर हम खुद के.के पाठक से बात करेंगे और ऐसे में अब आज के.केक पाठक ने पत्र जारी कर दिया है .

Darsh-ad

Scan and join

Description of image