बिहार में एक बार फिर शिक्षा विभाग और राजभवन आमने सामने आ गए हैं .खबरों के मुताबिक के.के पाठक ने बिहार के सभी कुलपतियों समेत अन्य पदाधिकारियों का वेतन रोक दिया है साथ हीं सभी विश्वविद्यालय के बैंक खाते को भी फ्रीज कर दिया है.बता दे की के.के पाठक ने 28 फरवरी को बिहे के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों और कुलसचिवों को बैठक में आने को कहा था लेकिन इसके अपोजिट में राजभवन ने सभी को बैठक में जाने से मन कर दिया .ऐसे में जो भी विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव इस बैठक में नहीं गए थे उनके खिलाफ शिक्षा विभाग ने शो- कॉज माँगा था .इसे के खिलाफ अब एक बार फिर बिहार में राजभवन और शिक्षा विभाग आमने -सामने हो चूका है ऐसे में एक्शन लेते हुए राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सभी बिहार के कुलपतियों की मीटिंग बुला ली है .बताते चले की यह मीटिंग 3 मार्च को पटना राज भवन में बुलाया गया है.