Daesh News

के के पाठक और पटना डीएम के बीच छुट्टी को लेकर लेटर वार

आईएएस के के पाठक और पटना जिलाधिकारी के बीच टकराव पर पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर का बयान सामने आया है। जिलाधिकारी पटना ने कहा है कि शिक्षा विभाग को पटना जिला अधिकारी के तौर पर मैं स्पष्ट जवाब दे दिया है। डॉ चंद्रशेखर ने कहा है कि पटना जिले का न्यूनतम तापमान 5:30 डिग्री पहुंच चुका है। अच्छे-अच्छे लोगों को घर से निकालने में दिक्कत हो रही है। छोटे बच्चों को तो दिक्कत होगी हीं। हमने मजबूत और बड़े बच्चों को छुट्टी से बाहर रखा है। इस स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया गया है,पटना जिला में वर्ग आठ तक छुट्टी हो। पटना डीएम  ने स्पष्ट किया है कि छुट्टी देने के लिए पटना जिलाधिकारी सक्षम है। इसके लिए सक्षम है। जिलाधिकारी का रिव्यू कोई नहीं कर सकता। डीएम  ने कहा है कि यह कोर्ट का आर्डर होता है। इसका कोई रिव्यू नहीं कर सकता है। कोर्ट के आर्डर के तहत हमने जनहित में आदेश जारी किया है। हालांकि उन्होंने टकराव की बात से इनकार किया है।

Scan and join

Description of image