Join Us On WhatsApp

कैबिनेट बैठक में 25एजेंडा पर लगी मुहर

Kaibinet baithk me 25aejenda pr lgi muhr

अपर मुख्य सचिव एस . सिद्धार्थ का बयान 


अक्षर अंचल योजना के तहत 10 हजार तालीमी मरकज और 20 हजार शिक्षा सेवक को वेतन देने के लिए राशि स्वीकृत. 7 अरब 74 करोड़ 24 लाख 89 हजार 895 रूपए सहायक अनुदान के लिए राशि के निकासी और व्यय के लिए स्वीकृत मिली.


राज्य के सरकारी कर्मचारियों के मकान का नया किराया भत्ता तय हुआ 


पटना मे रहने वाले कर्मचारियों को मूल वेतन का 20 फीसदी भत्ता मिलेगा 


बांकी जिलों के लिए 10 फीसदी भत्ता मिलेगा 


अवर्गीक क्षेत्रों के लिए 7.50 फीसदी भत्ता मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 6 फीसदी भत्ता मिलेगा


: बिहार भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्यकम के तहत भूमि सर्वेक्षण काम करने वाले नियमित और सविदा कर्मियों  का सेवा विस्तार. 15 हजार 847 कर्मियों को मिलेगा फायदा. 31 दिसंबर 2025 तक सेवा विस्तार किया गया. कैबिनेट का फैसला.


 गोपालगंज के कटैया अंचल मे 

एक लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले दुग्ध प्रसंस्करन संयन्त्र की स्थापना होगी. प्लांट स्थापित करने के लिए पशु मत्स्य संसाधन विभाग को निशुल्क अंतरवीभागीय हस्तात्रण की स्वीकृति दी गई.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp