Daesh NewsDarshAd

कैंसर मरीजों का इलाज अत्याधुनिक मशीन से होगा

News Image

मेदांता ग्रुप के चेयरमैन ने बताया की 6 महीने पहले हमारे सीएम नीतीश कुमार जी ने एक इच्छा प्रकट की थी हमारे सामने मेदांता पटना में सबसे आधुनिक कैंसर इंस्टिट्यूट बनाया जाए यह समझने के लिए ऑलरेडी कैंसर की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है जैसे अन्य रोग बढ़ रहा है उसके साथ-साथ कैंसर भी बढ़ रहा है आज हमें यह खुशी है नीतीश कुमार जी आए और इसका उद्घाटन किया क्योंकि आज के दिन बिहार को गर्व होगा हमें गर्व है मेदांता के सारे टीम का कि आज के दिन वह जो सपना था बिहार के लिए पूरा हुआ उसे सपने में क्या-क्या चीज थी कैंसर की इलाज के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है पहले डायग्नोज करके ठीक किया जाए वह प्रिसक्राइब करके ठीक किया जाए फिजियोथेरेपी से ठीक होना है तो कोई ऐसी चीज है जो शरीर से निकलने से ट्यूमर बन गया बॉडी में की जिसको निकालने से फायदा होगा तो सर्जिकल टीम इस में दुनिया में मात्र तुलना कर सके सबसे महत्वपूर्ण रेडिएशन जिसमें एक-रे पावरफुल एक्सरे से फैशन को मारा जा सकता है। रेडिएशन जब करते हैं जिसकी उम्र को मारना चाहते हैं स-र से उसके आसपास जो टिशु है उसे डैमेज नहीं होना चाहिए जो यह आगे में वह टेक्नोलॉजी है जो में नेहरू करके बहुत ही ब्रेकअप करके इस चीज को हमें ट्रीट करना है वह ट्यूमर पूरे इफेक्टिव रेस मिल जाएगी जो रेडिएशन का ग्रंथ है उसका जो साइड इफेक्ट टिशु डैमेज हो गया वह नहीं होगा।

हिंदुस्तान में 2-3 मशीन है एक लखनऊ में है कोई भी जो बिहार निवासी उसको अपने स्टेट में ही अपने घर में है सारी ट्रीटमेंट उपलब्ध हो जाएगी इसलिए आप देख रहे हैं हमारी सारी टीम है मेडिकल कॉलेज भी है पूरी सर्जिकल टीम भी है हर चीज के लिए स्पेशल डॉक्टर है।

ब्रेस्ट कैंसर के लिए डॉक्टर है माउथ कैंसर के लिए अलग सर्जन टीम है इंटरनेशनल कैंसर डे जो मनाया जाता है।

हमें यह गर्व है कि बिहार में हमें काम करने का मौका मिला मेदांता की टीम बिहार वासियों को मदद करेगी।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image