Daesh NewsDarshAd

रुपौली विधानसभा चुनाव में घटक दलों का नहीं मिला समर्थन कल: कलाधर मंडल

News Image

रुपौली विधानसभा उपचुनाव मे हार के पास जदयू के प्रत्याशी रहे कलाधर मंडल ने बड़ा बयान दिया है। कलाधर मंडल ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए जनादेश का सम्मान करने की बात कही है, हालांकि उन्होंने एनडीए गठबंधन पर भी आरोप लगाए और कहा, कि एनडीए के कुछ घटक दलों के द्वारा उन्हें समर्थन नहीं मिल पाया जिसके कारण उनकी हार हुई है। बता दे की रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के घटक दल में शामिल जदयू के द्वारा कलाधर मंडल को प्रत्याशी बनाया गया था। जब कलाधर मंडल से पूछा गया क्या आपको एनडीए का साथ मिला? जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा की पूर्ण रूप से एनडीए के घटक दलों के समर्थन न मिलने के कारण ही उनकी हार हुई है, हालांकि जिनके विरोध में कलाधर मंडल को उतारा गया था उनसे जीतने की बात कही है कलाधर मंडल ने कहा की पूर्व विधायिका के द्वारा क्षेत्र में जमीन स्तर पर कार्य नहीं किए गए जिसके कारण जनता आक्रोशी थी और उन्होंने एक बार निर्दलीय प्रत्याशी को मतदान कर उन्हें एक मौका दी है। मंडल ने कहा एनडीए के घटक दलों के द्वारा समर्थन न मिलने का पता उन्हें काउंटिंग के बाद पता चला। जिनका उन्हें दुख है ऐसे में कलाधर मंडल द्वारा दिए गए बयान पर एक बार फिर से बिहार में सियासत सरगर्मी तेज हो सकती है क्योंकि, जिस तरह से कलाधर मंडल ने एनडीए के घटक दलों पर आरोप लगाया है उससे यह पता चलता है कि शायद एनडीए के अंदर सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image