Join Us On WhatsApp

कालिया की शिवहर कोर्ट में होगी पेशी, AK-56 के बरामदगी से जुड़ा है मामला

Kalia will appear in Sheohar court, case related to AK-56 re

उत्तर बिहार में आतंक का पर्याय बन चुके विकास झा उर्फ कालिया को दिल्ली के तिहाड़ जेल से सीतामढ़ी लाया गया. उसे आज शिवहर कोर्ट में पेश किया जाएगा. विकास झा उर्फ कालिया दरभंगा डबल मर्डर इंजीनियर कांड में सजायाफ्ता है. उसने तिहाड़ जेल से ही शिवहर विधानसभा के विधायक प्रत्याशी नारायण सिंह की हत्या करवा दी थी. नारायण सिंह की हत्या को संतोष झा के हत्या के बाद बदले की भावना से दी गई घटना के अंजाम के तौर पर देखा गया था. विकास झा को फिलहाल AK-56 बरामदगी और अवधेश झा की गोलियों से भूनकर हुई हत्या मामले में शिवहर कोर्ट में आज पेशी की जाएगी. 

विकास झा उर्फ कालिया गैंगस्टर संतोष झा की सीतामढ़ी कोर्ट में गोलियों से भूनकर हुई हत्या के बाद से लगातार संतोष झा के हत्या का बदला ले रहा है और एक के बाद एक कई लोगों की हत्या की गई है. हत्याओं की जिम्मेवारी विकास झा कालिया ने ली और सभी हत्याओं को दिल्ली के तिहाड़ जेल से अंजाम दिया गया. फिलहाल, विकास झा उर्फ कालिया को एसटीएफ की टीम ट्रेन के रास्ते दिल्ली के तिहाड़ से लिक्षवी एक्सप्रेस से लेकर सीतामढ़ी जंक्शन पहुंची जहां से उसे सीतामढ़ी जेल में रखा गया है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp