पटना: यूं तो कहा जाता है कि मां से बढ़ कर दुनिया में कोई प्रेम कर ही नहीं सकता है लेकिन राजधानी पटना में एक ऐसी तस्वीर आई है जिसने अमानवीयता का चेहरा उजागर किया है। एक मां की अमानवीयता ने ममता को झकझोर कर रख दिया है। मामला है राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके की जहाँ एक कलियुगी मां ने एक नवजात को जिन्दा ही सड़क पर मरने के लिए फेंक दिया।
दरअसल राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड 18 में स्थित एक जिम के दरवाजे पर एक थैले से जब बच्चे के रोने की आवाज आई तो आसपास के लोग जुटने लगे। आनन फानन में जिम मालिक को सूचना दी गई जिसके बाद वह भी मौके पर पहुंचे और थैले को उतार कर देखा तो उसमें एक एक नवजात बच्ची रो रही थी। बताया जा रहा है कि नवजात महज दो या तीन दिन की होगी जिसे उसकी मां ने इस तरह थैले में रख कर सड़क किनारे मरने के लिए छोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने बच्ची को उतार कर उसे दूध पिलाया और राजीव नगर थाना की पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को अपने साथ ले गई। इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई और कलमुंही मां की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें - रिकॉर्ड वोटिंग ही नहीं, पहले चरण के मतदान में इस मामले में भी टूटा रिकॉर्ड, पहले नंबर पर जन सुराज तो दूसरे पर RJD...
28 दिन के नवजात की निर्मम हत्या
इसके साथ ही मानवता को झकझोर कर रख देने वाली एक खबर सामने आई है पश्चिम चंपारण जिले से जहां बदमाशों ने 28 दिन के एक नवजात की नृशंस हत्या कर दी। घटना वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के रामपुरवा पंचायत के थारू टोला वार्ड संख्या 7 की है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने बच्चे को घर से उठा कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और नुकीले हथियार से उसके गर्दन पर वार कर हत्या कर शव को घर के पीछे फेंक दिया।
मामले में नवजात की मां प्रीति कुमारी ने बताया कि रात के करीब 12 बजे वह शौच के लिए उठी थी, और जब लौट कर आई तो देखा बच्ची गायब थी। उसने बताया कि बिस्तर पर उसके पति उमेश चौतरिया और दो अन्य बच्चे भी सोये थे जबकि 28 दिन की नवजात गायब थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - BJP में शामिल होंगे लालू के लाल तेज प्रताप! मिले जब रविकिशन तो साथ में मीडिया से बात करते हुए...