नाग अश्विन की फिल्म "Kalki 2898 AD" आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है.यह फिल्म लोगों द्वारा खोब पसंद किया जा रहा है शायद यही वजह है फिल्म आज रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म में लाखों की कमाई बस ट्रेलर के बाद ही कर ली थी.इस फिल्म को बनने में 600 करोड़ रूपए की लागत लगी है.फिल्म की कहानी की बात करे तो यह मूवी भारतीय धर्मग्रंथों के साथ- साथ महाभारत और कई अन्य चीजों पर बनाई गई हैं.वही यह फिल्म 29वीं शताब्दी के बैकग्राउंड में सेट की गई है वही इस फिल्म में आपको भगवान विष्णु के अनुमानित 10वें अवतार कल्कि के आगमन का भी मंजर देखने को मिलने वाल है.
इधर, इस फिल्म के रिलीज़ को लेकर काफी बातें भी उठ रही हैं की आखिर क्यों इस फिल्म को आज 27 जून को रिलीज़ किया गया है.सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव की वजह से इस फिल्म के रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया था पर आज आखिरकार इस फिल्म को रिलीज़ कर दिया गया है."Kalki 2898 AD" को आज क्यों रिलीज़ किया यह एक सवाल हर किसी के जेहन में आ रहा है.सूत्रों की माने तो इसे 27 जून को रिलीज़ करने को लेकर अंकज्योतिष को भी एक वजह माना जा रहा है.साथ ही जून के महीने का कनेक्शन महाभारत से भी जुड़ा हुआ है. वही कई ज्योतिषि का यह कहना है की 27 जून को फिल्म को रिलीज़ करने के पीछे विक्रम संवत या हिंदू कैलेंडर का कनेक्शन हो सकता है.
बताते चले की फिल्म "Kalki 2898 AD" भारतीय पौराणिक कथाओं पर निर्धारित फिल्म है जो की एक डायस्टोपियन साइंस-फाई फिल्म भी है.वही फिल्म के दो पार्ट्स होने वाले वाले हैं .बता दे की पहले पार्ट में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन लीड रोल में नज़र आने वाले हैं.