दिल्ली में मुलाकात के दौरान सोनिया और कल्पना के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं सोनिया गांधी से मिलने से पहले कल्पना मुर्मू सोरेन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. बताते चलें कि रविवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की महारैली का आयोजन किया गया है. इसमें गठबंधन के घटक दलों के तमाम बड़े नेता नजर आएंगे. इसी रैली में हिस्सा लेने के लिए कल्पना मुर्मू सोरेन दिल्ली गई हैं.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भी कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से फोन पर बात की थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि एक साथी के तौर पर मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं।
केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है, जबकि हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले के केस में गिरफ्तार किया गया है।