Patna : राजधानी पटना के बोरिंग रोड से खबर है जहां एस के पूरी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चलाई है। आपको बता दें कि, कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी बैंक खुलने के बाद 11:55 में 18.5 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे। इस दौरान बैंक पर चढ़ने वाली सीढ़ी पर अपराधी ने रुपयों भरा बैग छीनना का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारियों ने अपराधी से भिड़ गए। वहीं छीना झपटी में एक राउंड गोली भी चली जो दीवार में लगी। वहीं कर्मचारियों ने हिम्मत नहीं हारते हुए अपराधी की पिस्टल छीन ली। जिसे देख अपराधी अपना हेलमेट छोड़ फरार हो गए। वहीं पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/jahanabad-shahar-hoga-chakachak-355-crore-ki-yojanaon-ki-di-gayi-swikriti-293274