Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राँची...कांके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के साथ सहिया दीदियों की झड़प, प्रभारी को घेरा सहिया दीदीयों ने ....

Kanke Primary Nurse's Strike

रांची, कांके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को केंद्र प्रभारी डॉ अजीत और सहिया दीदियों के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान काफी संख्या में सहिया दीदियों नें केंद्र के बाहर प्रभारी डॉ अजीत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, बहस बाजी के दौरान धक्का मुक्की भी हुई. इस दौरान डॉ अजीत के सहयोगी के साथ भी सहिया दीदियों ने झडप की. इस दौरान सहिया दीदियों की ओर से प्रभारी पर आरोप लगाया गया कि सहिया दीदियों को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि में प्रभारी कटौती कर दी जाती है. यहां तक की प्रभारी कंेंद्र के लिये काम करने वाली सहिया दीदियों को काम से निकालने की साजिश करते है. और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते है. विरोध कर रही दीदियों के अनुसार पिछले तीन महीने से उन्हें प्रोत्साहन राशि भी नही मिली है. जबकि सहिया बहनें काफी मेहनत से मरीज केंद्र के लिये लाती है. वहीं केंद्र में गलत इलाज करने का आरोप भी प्रभारी पर लगाया गया।

सभी बातों पर प्रभारी डॉ अजीत ने कहा कि लगाये गये सभी आरोप निराधार है. एनएचएम के दिशा निर्देश के अनुसार ही काम किया जाता है. हर साल सहिया बहनों का रिन्यूअल किया जाता है. जो सीएचसी की ओर से नहीं किया जाता है. ऐसे में अगर दीदियों का रिन्यूअल नहीं किया जाता है तो उनका भुगतान भी रूक जायेगा. ऐसा नहीं करने पर केंद्र प्रभारी पर वित्तिय अनियमितता के आरोप लग सकते है.इसमें कुछ लोगों का चिन्हित करके नाम दिया गया. जो 80 चिन्हित है. ये आंकड़ा काम के अनुसार निकाला गया है. इस पर डीपीसी के माध्यम से चर्चा होगी. सीएचसी के माध्यम से इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp