Bhagalpur - सावन के माह में लाखों की संख्या में कांवरिया सुल्तानगंज से देवघर के लिए बोल बम के नारों के साथ पैदल यात्रा करते हैं. इस बीच जिला प्रशासन और राज्य सरकार के द्वारा कई तरह के इंतजाम किए गए हैं वहीं कांवरियों को नशा खुरानी गिरोह एवं साइबर अपराधियों के खिलाफ भी जागरूक किया जा रहा है ताकि वह किसी तरह की परेशानी में ना आ जाए
इस कड़ी में भागलपुर के सुलतानगंज के रेलवे स्टेशन के कांवरिया यात्री सेड में राजकीय रेल पुलिस द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पुलिस अधिकारियों और कलाकारों के द्वारा नशाखुरानी, विधि व्यवस्था, साइबर फ्रॉड, एंव अन्य अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में रेल डीएसपी जमालपुर मनीष आनंद , रेल इस्पेक्टर सह रेल एसएचओ भागलपुर सुदीन राम, सर्किल रेल इस्पेक्टर जमालपुर बिलास पासवान, जदयू अनुसुचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास थे| इस कार्यक्रम के संयोचक रवि भुषण वर्मा थे| कार्यक्रम में कलाकार नवीन कुमार वर्मा, राजीव रंजन राय, आर्या सेन, अनामिका, आर. के .पूनम श्री के द्वारा नुक्कड़ नाटक करते सभी कांवरियों को जागरूक किया|
इस दौरान रेल डीएसपी जमालपुर मनीष कुमार ने सभी कांवरियों एंव रेल यात्रा करनेवाले लोगों को नशाखुरानी, साइबर फ्रॉड, से बचने के लिए विस्तार से बताते हुए जागरूक किया गया| इस दौरान इत्यादि कांवरिया एंव रेल पुलिस व रेल यात्री मौजूद थे|
भागलपुर से नीतीश कुमार शर्मा की रिपोर्ट