Join Us On WhatsApp

54 फीट के कांवर के साथ सुल्तानगंज से देवघर की यात्रा पर निकले कांवरिया

Kanwariyas set out with the slogan of Bol Bam carrying a 54

Bhagalpur -पवित्र महीना सावन में कांवड़ियों का सुल्तानगंज से देवघर जाने का सिलसिला लगातार जारी है. पटना से आए 300 से अधिक श्रद्धालुओं का एक जत्था 54 फीट का आकर्षक कांवड़ के साथ सुल्तानगंज से जल लेकर बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुए.कांवड़िया पथ पर इन श्रद्धालुओं ने माहौल बना दिया है. महादेव के भजनों पर ढोल झाल के धुन पर नाचते गाते बैधनाथ धाम जा रहे हैं। 

श्रद्धालु बताते हैं कि 2007 से बैधनाथ धाम जा रहे हैं और बाबा मनोकामना पूरी कर देते हैं इसलिए जाने में भी कोई परेशनी नही होती है कांवड़ लगभग  500 किलो का है और 9 श्रद्धालु इसे उठाते हैं ये सभी श्रद्धालु  बैधनाथ धाम पहुचेंगे और महादेव का जलाभिषेक करेंगे  श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.अजगैबीनाथ नगरी से बैधनाथ नगरी तक बोल बम बोल बम गुंजायमान है। 

 भागलपुर से अजय की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp