दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा जाएगा। उन्हें मरणोपरांत यह सम्मान देने की घोषणा हुई है। कर्पूरी ठाकुर की 24 जनवरी को 100वीं जयंती है। इससे एक दिन पहले केंद्र सरकार ने उन्हें यह सम्मान देने का एलान किया है।
जननायक की 100 वीं जयंती, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दी श्रद्दांजलि...कहा- "हमारी सरकार निरंतर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी से प्रेरणा लेते हुए काम कर रही है".
प्रधानमंत्री जी हमेशा समाज के रहनुमा के लिए काम करते आए हैं.
कर्पूरी ठाकुर जी को सम्मानित करना हमारे लिए गौरव का क्षण है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार के द्वारा भारत रत्न दिए जाने का फैसला अत्यंत ही हर्ष का विषय है।समाज के दलित-शोषित-पिछड़े वर्ग के हक की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय जननेता कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार !