Join Us On WhatsApp

कटिहार पुलिस ने 70 लाख के चांदी के साथ 4 को गिरफ्तार किया..

Katihar police arrested 4 people with silver worth Rs 70 lak

Katihar- धनतेरस से पहले बिना हाल मार्का एवं बिना कागजात के  लगभग 66 किलो चांदी के साथ चार लोगो को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


 इस संबंध में कटिहार एसडीपीओ अभिजीत सिंह ने  बताया है कि नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित कटिहार बोर्डिंग से इन चारो को गिरफ्तार किया गया है,गिरफ्तार लोगो के पास से सात बैग मे चांदी के आभूषण बड़ी खेप बरामद हुई है जिसे पुलिस ने जप्त किया है। चांदी के इस खेप का अनुमानिक मूल्य लगभग 60 से 70 लाख है और इससे जुड़ा हुआ कोई वैध कागज इन लोगो के पास नहीं मिला है,गिरफ्तार सभी लोग पश्चिम बंगाल के नदीया जिले के रहने वाले हैं ।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp