Join Us On WhatsApp

कटिहार का लाल ड्यूटी के दौरान शहीद..

Katihar's son martyred during duty

Katihar - बिहार के कटिहार का लाल  ड्यूटी के दौरान सीमा पर शहीद हो गया, जिसे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया, इस दौरान परिवार के साथ ही बड़ी संख्या में ही गांव वाले भी मौजूद रहे.

.कटिहार के बरारी नगर पंचायत के भारती टोला के रहने वाले बीएसएफ जवान राजेश कुमार भारती कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शाहिद हो गए।वे कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत थे। उनके निधन की खबर से पूरे परिवार  समेत बरारी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
राजेश कुमार भारती के पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से कश्मीर से दिल्ली लाया गया,जिसे जवानों के द्वारा राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई,और फिर  दिल्ली से बागडोगरा हवाई अंडा से सड़क मार्ग के रास्ते पार्थिव शरीर बरारी हाट भारती टोला स्थित निजी आवास पर पहुंचा।  मंगलवार को शहिद राजेश कुमार भारती का शव बरारी के काढ़ागोला गंगा घाट पहुंचा जहाँ विधिवत बीएसएफ के जवानो के द्वारा सलामी दिया गया.

 दिवंगत राजेश कुमार भारती अपने पीछे तीन पुत्री व एक पुत्र सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं ।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट
 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp