तेजस्वी के जॉब शो पर सरकार के द्वारा निशाना साधे जाने पर तेजस्वी ने कहा नौकरी की बात तरक्की की बात उन्हें समझ नहीं आती है विकास की बात यह भाजपा के लोग समझ नहीं पा रहे हैं यह इतनी नेगेटिव माइंडसेट के लोग हैं नकारात्मक लोग हैं इनको केवल बुराई निकालना ही आता है चीजों को सही ढंग से देखना चाहिए भाजपा के लोगों को जॉब शो का मतलब 5 लाख इनके दिमाग में क्यों नहीं आया 3 लाख अभी तक प्रक्रिया में चल रही है देश में कहीं भी इतनी तादाद में किसी ने जॉब नही दिया है यह दुनिया में रिकॉर्ड है दुनिया के किसी भी सरकार ने 5 लाख का जॉब दिया हो तो आप बताएं यह भाजपा के लोगों के समझ में नहीं आ रहा है तो अपने घर के किसी नौजवान से बात कर लेना चाहिए उनको बच्चों से बात कर लेना चाहिए। लालू जी के ओबीसी के ट्वीट पर तेजस्वी ने समर्थन करते हुए कहा कि एकदम सही बात है इसलिए तो संविधान यह लोग खत्म करने में लगे हैं और इनका एजेंडा आज से नहीं बहुत पहले से है इन लोगों ने हमेशा संविधान खिलाफ बात की है और इस बार तो उजागर हो गया इनका जवाब देना चाहिए ।चिराग के यह कहने की मुख्यमंत्री की वजह से रोजगार मिले हैं इस पर तेजस्वी ने कहा कि चिराग कभी मंत्री बने हैं एक्सपीरियंस है उनको संचिका या प्रस्ताव कौन से विभाग से सबसे ज्यादा जब निकले शिक्षा विभाग शिक्षा विभाग के मंत्री कौन थे हमारे दल के थे नियमावली कौन बनाता है विभाग बनता है मंत्री बनता है प्रस्ताव कौन भेजता है मंत्री भेजता है विभाग भेजता है मुख्यमंत्री का काम है मुहर लगवाएं वह मुहर लगवाए हम प्रस्ताव बनवाये हम नियमावली बनवाये हम थोड़ा अनुभव भी चाहिए होता है कुछ लोग बिना अनुभव के बातें करते हैं उनको करने दीजिए बीजेपी के लोग हिल रहे हैं जो बात हम लोग 15 अगस्त की बात करते थे राहुल गांधी ने भी कहा है कि 15 अगस्त को बेरोजगारी से लोगों को आज़ादी दिलाएंगे यही लोगों की कामना है लोग यही चाहते हैं की नौकरी मिले लोगों को पर सर और सरकार का दायित्व है जो जनता चाहती है वह करें लोग नौकरी मांग रहे हैं तो सरकार है दायित्व का बनता है की नौकरी दे।