DESK- सीएम अरविंद केजरीवाल के अपने सांसद विधायक और पार्टी नेताओं के साथ बीजेपी दफ्तर जाने की घोषणा के बाद दिल्ली की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. जिला प्रशासन ने बीजेपी कार्यालय के आसपास धारा 144 लागू कर दी है और किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. यहां आरएएफ सीआरपीएफ समेत अन्य अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. डीडीयू मार्ग पर यातायात को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की गई है. आईटीओ मेट्रो के एग्जिट गेट बंद कर दी गई है.
आम आदमी पार्टी के बीजेपी कार्यालय मार्च को प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है. इसलिए सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कोई भी नेता भाजपा कार्यालय तरफ मार्च करते हैं तो यह संभव है कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी कर सकती है.
बताते चलें कि आम आदमी पार्टी के सांसद के मारपीट की शिकायत पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के सभी नेता को एक-एक करके जेल भेज रही है. इसलिए हम सभी पार्टी के नेता भाजपा के दफ्तर जाएंगे और बीजेपी जिसे चाहे एक साथ जेल भेज दे.