Join Us On WhatsApp
BISTRO57

केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी का संविधान हत्या दिवस पर बड़ा बयान

Kendariy mntri jitan ram majhi ka sambidhan htya divs pr bda

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने के फैसले का स्वागत किया है । उन्होंने कहा कि साथ रहते हुए भी हमने संविधान की हत्या होने का दंश झेला है । हालत यह थे कि उस दौरान आम लोग की क्या बात करें प्रेस भी स्वतंत्र नहीं था और अब समय आ गया है कि जनता को बताया जाए कि उस समय की क्या स्थिति थी ? और अब सुनिश्चित करवाया जाए कि ऐसा वाक्या दोबारा दोहराया नहीं जाएगा ।


वही विशेष राज्य के दर्जा पर बोलते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि जब नीति आयोग ने यह तय कर रखा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा और ऐसी स्थिति में जब हम विशेष राज्य के दर्जा की बात करते हैं तो यह उचित नहीं है हालांकि बिहार काफी गरीब प्रदेश है और इसे काफी आवश्यकता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार गरीब प्रदेश को आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं और केंद्र सरकार को जो भी संभव सहायता की आवश्यकता महसूस होगी वह जरूर करेंगे ।


वही तेजस्वी यादव के द्वारा ट्वीट कर पुल गिरने मामले पर बिहार सरकार पर किए गए कटाक्ष पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहां है कि तेजस्वी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है । भ्रष्टाचार की उपज खुद तेजस्वी है । हम 1980 से विधायक रहे हैं और बिहार की क्या स्थिति उनके राज्य में थी यह हम जानते हैं तेजस्वी यादव थेथरलॉजी करते हैं और थेथरोलॉजी पर ही विश्वास करते हैं ।



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp