केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी ने बिहार में लगातार गिर रहा है पुल पर यह कहा बरसात का समय है काफी बरसा हुआ है इसलिए पुल गिरने का सिलसिला लेकिन उसके बावजूद भी पुल क्यों गिरा है इसकी जांच के लिए यहां के मुख्यमंत्री बहुत संवेदनशील है कल ही उन्होंने बैठक किया है सख्त निर्देश दिया है कि अगर इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी होगी उस पर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा हाथरस घटनाओं पर कहा हिंदुस्तान आस्थाओं का देश है यहां बहुत प्रकार के बाबा है ना बुलाने पर भी बहुत लोग आ जाते हैं प्रशासन को चाहिए था वहां पर जब संख्या मात्र 80 हजार की थी जुट गया ढाई लाख तो उसको मैनेज करना चाहिए था या सेवादार लोग थे जो कार्यकर्ता थे उनको एहसास था तो प्रशासन की मदद लेनी चाहिए थी वह प्रशासन की मदद नहीं ले पाए बावजूद उसके उत्तर प्रदेश की सरकार सख्त है और ऐसी कार्रवाई कर रही है गिरफ्तार या चल रही है बाबा का भी खोज के लिए इनाम घोषित किया गया है।