Daesh NewsDarshAd

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बयान

News Image

 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना पहुंचे,इस दौरान हाथरस किं घटना  को लेकर पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए कहा घटना बहुत दुखद है संवेदनशील है.घटना की पूरी तरह तहकीकात की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे उस पर राज्य सरकार निगरानी रख रही है, प्रधानमंत्री भी घटना के प्रति संवेदनशील हैं, जो जांच में दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्यवाही होगी।

 बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री ने कहा उसके प्रति बिहार की सरकार बहुत ही तत्परता के साथ और गंभीरता के साथ जांच कर रही है पुल गिरने की वजह और और उसमें जो भी लापरवाही किए होंगे और जो दोषी पाए जाएंगे राज्य सरकार बिहार सरकार उसे पर कार्रवाई करेगी।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image