केंद्रीय मंत्री लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना से दिल्ली रवाना हुए । इस दौरान उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर में जिस तरीके से बिहारी की हत्या हुई है क्या उमर अब्दुल्ला सरकार के द्वारा आतंकियों को सह दिया जा रहा है निश्चित तौर पर यह बड़ा सवाल है ।
जीतन राम मांझी के द्वारा अपने परिवार में एक बार फिर टिकट दिए जाने पर और परिवारवाद पर कहा कि यह राष्ट्रीय जनता दल और मांझी जी के बीच का मामला है । लेकिन मांझी जी ने सुप्रीम कोर्ट के कोटे में कोटे के निर्णय का स्वागत किया है हम इस निर्णय का पहले से विरोध कर रहे हैं ।
तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव तो अपने सीटों का समायोजन नहीं कर पाए और एनडीए गठबंधन हर स्टेट में कहती है कि हमारी सरकार बनेगी । हरियाणा का अपने परिणाम देख लिया और जो जो राज्य में रिजल्ट आएंगे उसका भी परिणाम दिखेगा एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी ।
उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी एक बड़ी रैली गांधी मैदान में करेगी