केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं पटना एयरपोर्ट पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि क्या राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस कोई अच्छा नहीं लग रहा है कि बिहार को बजट में इतना ज्यादा राशि मिली है मैं दावे के साथ करता हूं यह पिछला बजट भी दिखाएं और बताएं कि बिहार को क्या-क्या मिला था कांग्रेस के समय में
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का बैठक से निकलना एक राजनीतिक स्टंट है सभी लोगों से कहा गया था कि आप तय सीमा के अंदर बोले उनको जो बोलना था वह बोलता लेकिन उनको तो सिर्फ और सिर्फ निकलना था और नाटक करना था.
चिराग पासवान ने सीधे तौर पर कहा कि तेजस्वी यादव को यह ध्यान देना चाहिए कि वह नेता प्रतिपक्ष है और बिहार विधानसभा की सत्र के दौरान वह नहीं थे हमें नहीं जानकारी है कि वह क्यों नहीं थे लेकिन उनको गंभीरता से लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमारी भी मांग रही है की विशेष राज्य का दर्जा बिहार को मिलना चाहिए लेकिन जब तक नहीं मिलना चाहिए तब तक तो इतने बड़ी राशि की सहायता मिली है लेकिन राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस वही लोग हैं जिनको यह सब अच्छा नहीं लगता है