Join Us On WhatsApp
BISTRO57

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर बड़ा बयान

Kendiry mntri giriraj singh ka hindu svabhiman yatra pr bda

अगर अभी नहीं हम बचा पाए तो कभी नहीं बचा पाएंगे 



विपक्ष के द्वारा कहा जा रहा है कि बिहार के माहौल को बिगड़ने की कोशिश की जा रही है जिस पर उन्होंने कहा


कि कोई सवाल उठाए मैं पूछता हूं तेजस्वी यादव यात्रा निकाल रहे हैं तो माहौल बन रहा है 


क्योंकि वह भी तो एक वर्ग को ही मुस्लिम वर्ग को ही प्रतिनिधित्व करते हैं 


उनके पिताजी यह एम वाई समीकरण कहते हैं हम तो वाई को भी साथ लेते हैं हिंदू में 


मुझे नहीं समझ में आता का आखिर यह प्रश्न क्यों उठा रहे हैं 


मैंने देखा है कि कुछ कांग्रेस सहित तमाम लोग आरजेडी और कई लोगों ने कहा 


कि यह क्यों नहीं अगर बांग्लादेश में हुई घटना इन्हें सता रहा तो क्यों नहीं चल गए 


जब इसराइल और फिलिस्तीन का झगड़ा हो रहा था पूरे देश में हर कस्बे में फिलीस्तीन के पक्ष में निकल रहे थे


कौन निकल रहे थे मुस्लिम समाज निकल रहे थे उन पर उनकी जुबान नहीं खुलती थी 


जब नसरुल्लाह लेबनान का हो रहा था तब जुलूस निकल रहे थे 


वहां तो किसी की जुबान नहीं खुली की क्यों नहीं चले गए 


क्योंकि हमें अब अपने लोगों को बचाना है 


1951 में अररिया पूर्णिया कटिहार किशनगंज में कितनी आबादी थी 


आज हमारी आबादी क्यों घट रही है हम अपनी पहचान को मिटने ना दें अस्तित्व को बचाने की यह यात्रा है 


मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल की गिरिराज सिंह से दिक्कत है या सनातन से दिक्कत है जिस पर उन्होंने कहा 


कि यह तो वही बताएंगे कि हिंदू धर्म से दिक्कत है या गिरिराज सिंह से 


लेकिन मुझे किसी से दिक्कत नहीं है हम अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए हम निकल रहे हैं 


बहराइच की घटना पर उन्होंने कहा कि बहराइच के रामगोपाल मिश्रा से पूछिए कि ..



उसकी गोलियों से क्यों भुन् दिया गया उसके शरीर पर दाग क्यों था 


यह यात्रा क्यों निकल रहे हैं उसी के लिए निकल रहे हैं कि कल हमारे बच्चों को यहां बहराइच होने लगा


इसलिए यह यात्रा निकाल रहे हैं जो भाईचारे की बात करते हैं मैं तो बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायियों से पूछना चाहता हूं 


बाबा साहेब का किताब पढ़ लो भारत-पाकिस्तान विभाजन उन्होंने कहा कि 



जब तक पूर्ण ट्रांसफर पापुलेशन नहीं होता मुस्लिम का पाकिस्तान या बेईमानी है लोगों ने बाबा साहब की बातों को दरकिनार किया 


उन्होंने कहा था यह भारत में बना रहेगा क्योंकि यह समाज गैर मुस्लिम को गए कभी भाई नहीं मान सकता 



मुसलमानों के द्वारा खाने में थूक दिया जा रहा है जिस पर उन्होंने कहा कि


 स्वामी जी ने कहा है यह की सोची समझी राजनीति का भाग है या हमारे धर्म पर प्रहार है 


बहराइच में करंट लगाकर मर गया है जिस पर उन्होंने कहा 


राहुल गांधी से पूछिए तेजस्वी यादव से पूछिए कि इस पर उनकी जुबान क्यों नहीं खुलता है उसका दोष क्या था।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp