केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी नवादा पहुंचे थे और घटनास्थल का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की और घटना के बेहद शर्मनाक करार दिया।जीतन राम मांझी ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि ये जमीन काफी महंगी हो गयी है।लिहाजा भू माफियाओं की नजर इसपर है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि 100 मे से 70 ऐसे मामले आते है। आरजेडी के लोगों का खासकर हाथ होता है।दरअसल नवादा में महादलित बस्ती में दबंगों ने फायरिंग करने के साथ-साथ लगभग दो दर्जन फूस के घरों को आग के हवाले कर दिया था।वहीं इस घटना के बाद मुख्य अपराधी नंदू पासवान सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।