बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है
तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा था कि यहां घर-घर में शराब बिकता है
वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने जनता दल यूनाइटेड पर एक पोस्टर जारी करते हुए कहा था कि जदयू का मतलब जहां दारू अनलिमिटेड
इससे जुड़ा सवाल जब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से पूछा गया तो उन्होंने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला कर दिया
जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में लोग चोरी छुपे शराब पीते हैं और इसका कोई आंकड़ा नहीं है
तेजस्वी यादव अगर कह रहे हैं तो वह खुद शराब पीते होंगे
जीतन मांझी यही नहीं रुके मांझी ने कह दिया कि घर-घर शराब बिकने की बात अगर तेजस्वी यादव करते हैं तो वह शायद खुद शराब तस्करी में लीन होंगे
याद करा दे आपको की कुछ दिन पहले ही छपरा और सिवान में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई थी
जिसके बाद नीतीश सरकार पर सवाल खड़े हो रहे थे और कटघरे में शराबबंदी कानून था
अब एक बार फिर जीत राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला करते हुए शराब बंदी मुद्दे को नई आग दे दी है