केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लगातार बिहार में गिर रहे पुल पर कहा कि निश्चित तौर पर इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. उन्होंने आशंका व्यक्त की की सब pool इसी साल क्यों गिर रहे हैं इसका मतलब है कि इसमें कोई राजनीतिक षड्यंत्र तो नहीं है
प्रशांत किशोर की पार्टी के दो उपचुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि जो सभी पार्टियों चुनाव लड़ती हैं इसमें रोक कहीं से नहीं है लड़ने दीजिए जिनको जहां से लड़ना हो बिहार की जनता जिसको विजय घोषित करेगी वह विजई होगा
उन्होंने कहा कि इमामगंज और बेलागंज दोनों सीट एनडीए को मिलनी चाहिए.
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि ठीक है प्रशांत किशोर चुनाव लड़े लेकिन यह कल्पना मुश्किल है कि किनके वोट बैंक को वोट डैमेज करेंगे यह तो समय बताएगा