Join Us On WhatsApp
BISTRO57

केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी का बयान

Kendiry mntri jitan ram majhi ka byan

अनुराग ठाकुर राहुल गांधी के बीच चल रहे हैं मामले पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा एनडीए की सरकार हर तबके के लिए काम कर रही है हर जाति वर्ग के लिए काम करेंगे समय आने पर निर्णय लिया जाएगा तत्काल कोई निर्णय लिया जाएगा वह विरोध में उनके पास कोई मुद्दा नहीं है देश और राष्ट्र का कोई मुद्दा उनके पास है ही नहीं उनको एक मौका मिल गया है 99 के चक्कर में है शतरंज में 99 के बाद जीरो भी आता है इस तरह की वह घबरा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मांझी ने कहा निश्चित है 2025 के चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी एनडीए जीतेगी हर तरह से। कितना प्रगतिसील बजट हुआ है जिसमें गरीबों किसानों महिलाओं और मजदूरों के लिए बातें की गई बिहार के लिए स्पेशल पैकेज दिया गया है जिसके लिए समूचे देश के अन्य नेता लोग घबरा गए हैं कि बिहार को इतना क्यों दिया गया ऐसी स्थिति में बिहार की जनता समझ रही है कि नरेंद्र मोदी जी बिहार के लिए स्पेशल है में बिहार के लोग उनको निराश नहीं करेगे।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp