Join Us On WhatsApp
BISTRO57

केन्द्रीय मंत्री जीतन राम माझी का विवादित बयान

Kendiry mntri jitan ram majhi ka vivadit byan

पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जीतन राम मांझी को जीतन राम शर्मा नाम से नवाजा था । तेजस्वी ने कहा था कि मांझी और उनके बेटे आरएसएस के स्कूल से पढ़े हैं । तेजस्वी के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी पर जोरदार हमला किया । मांझी ने कहा कि एक बात है वह लोग नहीं पढ़े हैं । हम लोग पढ़ कर आए हैं । मेरा बेटा पीएचडी है, नेट है, प्रोफेसर है । हम भी बीएससी ऑनर्स किए हैं । उनकी डिग्री क्या है वह बताएं ? अगर वह हमको शर्मा कहते हैं तो उनके पिताजी के बारे में बताएं ? उनके पिताजी का गडेडिया के जन्मे हुए है । वह गडरिया है वह यादव नहीं है ।

बिहार के कुछ नेताओं ने नीतीश कुमार के उम्र पर टिपण्णी की थी । इसपर मांझी ने कहा कि एकदम गलत बात है । शरीर बुड्ढा होता है दिमाग बुड्ढा नहीं होता है । नीतीश कुमार हमसे 4 वर्ष छोटे हैं । हम आज 80 वर्ष के हो गए हैं । क्या हम रिटायर हो रहे हैं ? या होने लायक हैं ? नीतीश कुमार हर तरह से राज्य की सेवा कर रहे हैं । 18 से 19 वर्षों से लगातार बिहार को लगातार शिखर पर पहुंचा दिए हैं । देश-विदेश में उनका नाम हो रहा है । ऐसे आदमी के बारे में कुछ कहना उनके मानसिक स्थिति खराब है वो ऐसा कहते हैं ।

 स्मार्ट मीटर पर उठ रहे सवाल पर मांझी ने कहा कि यह बात सही है । हमें भी ऐसा बात मालूम हुआ है । हम भी बात कर रहे हैं लोगों से । स्मार्ट मीटर जो है उससे ज्यादा बिल आता है । इसकी शिकायत हमने भी किया है । इस पर बिजली विभाग को ध्यान देना चाहिए । बिजेंद्र यादव  बहुत अनुभवी नेता है । अगर उनका ध्यान जाता है तो उसको जरूर कार्रवाई करेंगे ।

स्मार्ट मीटर को लेकर 1 अक्टूबर से राजद के धरना पर जीतन राम मांझी ने कहा कि उनका काम ही है तोड़ फोड़ करना । उनका तो और कोई मुद्दा नहीं है । इसलिए इसके बारे में और ज्यादा चिंता नहीं करें । बिहार सरकार ज्यादा संवेदनशील है ।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp