Join Us On WhatsApp
BISTRO57

केन्द्रीय मंत्री जीतनराम माझी का बयान

Kendiry mntri jitanram majhi ka byan

चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए में आने में उनका स्वागत है इससे एनडीए काफी मजबूत होगी हम पहले से ही उनका स्वागत कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर बंगाल जलेगा तो बिहार जलेगा और दिल्ली भी जलेगा इस पर जीतन राम मांझी ने कहा था अविवेकपूर्ण पूर्ण बात है अपनी करनी के चलते समूचे हिंदुस्तान को जला देंगे यह कोई हम कह सकते हैं जिसकी मानसिक स्थिति ठीक है वो इस तरह की बात नही बोलेगा।जो मन में उनका गुस्सा है करनी उनकी है खामियाजा जनता को भुगतना पर रहा है। ममता भजन में प्रधानमंत्री को लेटर लिखा है इस पर जितन राम नाम मांझी ने कहा है कि उनको इस्तीफा दे देना चाहिए लाइन ऑर्डर राज्य सरकार का मुद्दा होता है इसमें प्रधानमंत्री क्या कर सकते हैं। जातीय जनगणना की मांग को लेकर राजद के द्वारा दिए जा रहे हैं धरने पर जीतन राम मांझी ने कहा आरजेडी का अपना मुद्दा है वह करें  जहां तक सवाल है प्रधानमंत्री ने कहा हम देश में नहीं करेंगे लेकिन राज्य कर सकता है जब राज्य में बिहार को बारी आए तो बिहार अपना कर लिया इसलिए दूसरे राज्य हैं दूसरे राज्य भी जनगणना करें । चिराग की पार्टी में टूट के सवाल पर कहा कि कोई टूट नहीं हो रहा है एनडीए इंटैक्ट है चिराग पासवान की पार्टी भी एक है विरोधी का काम होता है लोग में भ्रम फैलाना विरोधी सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp