Daesh NewsDarshAd

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान

News Image

नीट मामले पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा जांच हो रही है 

जांच हो रही है और उसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही हैऔर यह तथ्य भी सामने आए हैं की तत्कालीन पथ निर्माण विभाग के जो मंत्री थे उनके निजी सहायक के अनुशंसा पर गेस्ट हाउस में जगह मिली थी

तेजस्वी के द्वारा ये कहने की जांच करे और pa दोषी है तो करवाई करे पर ललन सिंह ने कहा

इसकी जांच हो रही है कानूनी रूप से जांच होगी और जो कार्रवाई होगी की जाएगी 

तेजस्वी ने कहा कि जब से पीएम बने हैं नरेंद्र मोदी तब से कई दुर्घटनाएं हो रही है ललन सिंह ने कहा 

उनके बोलने का काम है कुछ नहीं कर सकते हैं चुनाव में सब सीट हार गए तो कुछ बोलेंगे है

उसको सिर्फ सुना जा सकता है और आनंद लिया जा सकता है 

राजद की बैठक पर ललन सिंह ने कहा लालू प्रसाद जी हर बार हारते हैं और हारने के बाद बैठक करते हैं

वह हारते रहे और बैठक करते रहे वह उनका काम है उनके पार्टी का आंतरिक मामला है 

लेकिन बिहार की जनता उन पर भरोसा नहीं कर रही है और नहीं करेगी 

आरक्षण मामले पर ललन सिंह ने कहा सरकार उस पर कार्रवाई करेगी जरूरत होगी समीक्षा करेंगे 

और आवश्यकता होगी तो फिर सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार जाएगी यह राज सरकार का निर्णय लेना है।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image