Join Us On WhatsApp

केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बयान

Kendiry mntri nityanand ray ka byan


 


नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के आभार यात्रा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि इससे क्या फर्क पड़ने वाला है इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है यह लोग लूट खसोट भ्रष्टाचार करने वाले लोग हैं इससे जनता जान चुकी है.उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोगों ने जिस तरीके से बिहार में तांडव मचाया है उसे लोगों ने याद करके रखा है उनके यात्रा का कोई मतलब नहीं है

मुंबई में हुई मोब लिंचिंग की घटना पर उन्होंने कहा कि घटना क्या है यह हमें जानकारी नहीं है लेकिन इसको लेकर के कड़ा कानून बना हुआ है और हर घटना को मोब लिंचिंग नहीं कहा जा सकता।भाजपा नेता नारायण नारायण के विधायक बेटा के द्वारा मुसलमान को खुलेआम धमकी पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस तरह के बयान से कहीं ना कहीं एकता अखंडता को नुकसान पहुंचता है बीजेपी कभी भी तुष्टिकरण की नीति पर नहीं चलती ।लालू यादव द्वारा जातिगत जनगणना पर किये ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री ने कहा पूरे देश में जातिगत गणना कराया जाने पर उन्होंने कहा कि जब मंडल कमीशन को लेकर लोकसभा में बाहर चल रही थी तो राजीव गांधी पिछड़ा अति पिछड़ा को को लेकर उन्होंने क्या-क्या नहीं कहा।केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के लोग चिटपुटिया नेता हैं कड़ा प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह लोग हैं चिटपुटिया नेता जो लोग  बोलते हैं 12 संसद की पार्टी को चिटपुटिया इनके चार सांसद जीत गए तो यह लोग हैं और आने वाले दिनों में 2025 में इनका सुपर साफ होने वाला है 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp