Join Us On WhatsApp

केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बयान

Kendiry mntri nityanand roy ka byan




 केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पटना से दिल्ली रवाना हो गए हैं 

 नित्यानंद राय ने कहा कि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दिया है पाकिस्तान के सुर में और मिलना और नरेंद्र मोदी को अपमान करना कांग्रेस को महंगा पड़ गया और कहीं ना कहीं हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री के सुशासन को मंजूरी दी है कांग्रेस evm एवं का बहाने ढूंढते हैं और कभी जनता पर आरोप मड़ देती है इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बंगले में हुई चोरी पर इस बयान पर कि हम सभी लोगों को लीगल नोटिस भेजेंगे उन्होंने कहा कि इससे फर्क क्या पड़ेगा उनका काम है घोटाला करना उनके शासनकाल को उठाकर देखिए वर्दी को डाला बाढ़ घोटाला उनको सिर्फ और सिर्फ घोटाला करना है और जीना है तो जीना है सिर्फ इन लोगों को अपने परिवार के लिए जीना है इनके इन सब चीजों के बोलने का कोई मतलब नहीं रह जाता.



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp