Join Us On WhatsApp

केंद्रीय मंत्री सतीश चन्द्र दुबे का बड़ा बयान

Kendiry mntri stish chndra dube ka bda byan

मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद लगातार विपक्ष के द्वारा लायन ऑर्डर को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं वहीं केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा अपराध हुए हैं पुलिस जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द खोज कर सजा दी जाएगी वहीं विपक्ष के द्वारा यह कहने की नीतीश कुमार थक चुके है इसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो अपने कार्यकाल को देखे जिसने बस के बस लोग अपहरण हो जाते थे यही नही लोगो को देर शाम होते ही स्टेशनों से घर जाने में डर लगता था।रोहिणी के द्वारा महाजंगलराज कहने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा जो जंगलराज की पैदाइश है वो जंगलराज पर बोल रहे है।केंद्रीय मंत्री ने कहा की मुकेश शहनी पिता मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया है जल्द सबको गिरफ्तार कर सजा दी जाएगी।विधायक लनन पासवान के द्वारा कहने की अब बिहार में रहने में डर लगता है केद्रिय मंत्री ने कहा बोलने की स्वतंत्रता है बोलने दीजिये।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp