Daesh NewsDarshAd

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बयान

News Image

अपराध को लेकर महागठबंधन 20 जुलाई को प्रतिरोध मार्च करेगा इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा प्रतिरोध मार्च करने का उनका कोई हक नहीं है उनका जो इतिहास है वह अपराधी के पृष्ठभूमि लोगों को संरक्षण देने और पोषण करने का है तभी तो 15 वर्षों में अपराधी को पकड़ नहीं और अपराधियों को इन्होंने संरक्षण दिया है आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो nda की सरकार है घटना घटती है अपराधियों को पकड़ती भी है कोर्ट तक ले जाता है उसे सजा भी दिलाता है कोई भी घटना घटती है वह दुर्भाग्यपूर्ण होता है लेकिन उसे घटना पर सरकार तत्परता के साथ कार्रवाई करती है यह एक बड़ा विषय था उस समय जिस समय 15 वर्षों का जो लाल लालू जी की पार्टी आरजेडी का जंगल राज का शासन था उस समय देखे थे कितनी बड़ी घटनाएं होती थी और किस प्रकार से घिनौना अपराध किए जाते थे उस समय की अगर बहुत सारी घटनाओं को आप अगर याद करेंगे तो आज भी मन कांप उठता  है तो निश्चित रूप से कोई घटना घटती है लेकिन बिहार सरकार सुशासन की सरकार है अपराधी पर करवाई करती है बीजेपी के कार्य समिति की बैठक में 200 पार के एजेंडे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा बिल्कुल 200 के पार होगा 2025 में आरजेडी और इंडि गठबंधन है उसको  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में धूल चटा देंगे एनडीए 200 पार करेगी इस बार भी 174 सीट लोक लोकसभा 2024 के चुनाव में एनडीए जीती 2025 में 200 पार करेगी।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image