Join Us On WhatsApp

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का बयान

Kendriy grh rajy mntri nityanand ray ka byan

बिहार को जो केंद्रीय बजट मिला है जो यहां डबल इंजन की सरकार है उसे बिहार के विकास को काफी गति मिलेगी हम पूरे बिहार वासियों की ओर से प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी को और वित्त मंत्री बिहार वासियों की ओर से बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है तब से ही बिहार विकास के रास्ते पर आया है लेकिन बिहार को पहले इतना बदनाम और कर दिया गया था  विकास से दूर रखा गया था उसमें बिहार के विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री चिंतित थे और उनका चिंता स्वाभाविक था इसलिए बिहार वासियों के मन में प्रधानमंत्री बसते हैं बिहार को जरूरत थी इस प्रकार के सहयोग थी जो प्रधानमंत्री के द्वारा बिहार को प्राप्त हुआ है और बिहार में एनडीए सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो केंद्रीय बजट में बिहार के लिए जो राशि का प्रावधान किया गया है बिहार में तेजी से बिहार का विकास होगा युवाओं को रोजगार मिलेगा और बिहार विकास की ऊंचाई तक जाएगा ।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp