Join Us On WhatsApp

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर बयान

Kendriy mntri giriraj singh ka rahul gandhi pr byan


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान 

राहुल गांधी जिस तरह से हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं पहले भी हिंदुओं को गाली देने का काम किया और सदन में खुलेआम हिंदुओं को अपमानित करना यह एक साजिश है सनातन को खत्म करने 

का मुझे तो लगता है आने वाले दिन में यह भारत को जिस ढंग से स्टालिन के बेटे ने कहा था राहुल गांधी के इशारे पर  बोला था अभी भी राहुल गांधी हिंदुओं को खत्म कर देना चाहते हैं हिंदू धर्म के खिलाफ मुहिम छेड़ रखा है इसका बदला आने वाले दिन में हिंदू समाज सनातन समाज लेगा

बिहार में लगातार पुल गिर रहा है तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार ट्वीट करने पर गिरिराज सिंह ने कहा विदेश में रहकर के विदेश गए हैं जश्न मनाने और बिहार की चिंता सता रही हैइसकी जांच मुख्यमंत्री जी जब करेंगे मैं खुद मुख्यमंत्री जी से कहूंगा सारे पुलों जो गिरा है।उसकी जांच कराये और कब का बना हुआ है किसके समय का बना हुआ है किसके समय का बना हुआ यह भी लोगों को बताएं की कमेटी बना करके तेजस्वी तो शुरू से ही भ्रष्टाचार कर रहे है इसीलिए उन्हें यह सब आनंद आता है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp