Daesh NewsDarshAd

केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी का बड़ा बयान

News Image

डीएम के नेता के द्वारा भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े किए गए हैं इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि किसी के आस्था के खिलाफ बातें नहीं करनी चाहिए भारत में तो मिट्टी और कंकड़ पत्थर को भी भगवान मानते हैं इसलिए लोगों को इसका खास ख्याल रखना चाहिए आस्था से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारी में लगे हुए हैं उसे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि स्वाभाविक है कि लोग अपने-अपने तैयारी करेंगे हम पार्टी का भी राष्ट्रीय कार्यकरणी करने का सम्मेलन रांची में हुआ और बहुत बढ़िया अच्छी बैठक हुई हम लोग आगामी कई राज्यों में विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे चिराग पासवान के द्वारा आरक्षण के मामले पर नाराजगी को लेकर जितना मांझी ने कहा कि ये कहा  का न्याय है जो आदमी बढ़ गया है वह सिर्फ बढ़ता रहे और जो आदमी पीछे है उसका केयर नहीं किया जाए इसीलिए हर हालत में सुप्रीम कोर्ट में जो आदेश है इसका हम स्वागत करते हैं यह फैसला  10 साल पहले आना चाहिए था। आज स्थिति है साक्षरता सबसे नीचे होने का शेड्यूल कास्ट का साक्षरता दर 30% है उसमें भुइया मेहतर यह सब का साक्षरता दर 15% नीचे है जिसका 30% से ऊपर का साक्षरता है उसको सुविधा मिलनी चाहिए लेकिन जिसकी  साक्षरता 7% 8% है तो उसको ज्यादा मिलना चाहिए इसलिए कोर्ट ने जो आदेश दिया जो उसको बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए आरक्षण का विरोध जो कर रहा है वह स्वार्थी लोग है  जो लोग आज  विरोध कर रहे इसका मतलब है कि लगातार जो लाभ है क्या वही लेते रहना चाहते है।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image